मुंबई । दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म सीता रामम का हिंदीट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म तेलुगु में सुपरहिट हो गई । 15 से 25 करोड़ के बजट मे बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।अगस्त महीने में ये फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली थी। लेकिन date issue के चलते सीता रामम हिंदी में रिलीज नहीं हो पाई।
यह भी पढ़े ; ‘हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है’ महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी
साउथ इस फिल्म को चारों तरफ से सकारात्म रिव्यू मिले। जिसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स अब इसे हिंदी में रिलीज कर रहे है। सीता रामम 2 सितंबर को हिंदी बेल्ट में रिलीज हो रही है। ये पहली बार होगा जब किसी फिल्म का ट्रेलर उसके रिलीज होने से एक दिन पहले रिलीज किया गया हो। दुलकर सलमान हिंदी बेल्ट में पॉपुलर है।रश्मिका नॉर्थ में छाई रहती है और मृणाल तो हिंदी फिल्मों की हीरोइन है। ऐसे में इस फिल्म को अच्छे खासे शो दिए गए तो यह एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है।
यह भी पढ़े ; स्कूल जा रही छात्रा के साथ कुत्ते ने कर दी ऐसी हरकत, नजारा देख बचाने दौड़े लोग
फिल्म की कहानी 1964 में स्थापित, सीता रामम यानी मृणाल और दलकीर की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राम और सीता को समान रूप से निभाते हैं।। मेकर्स ने “सीता रामम” की सुंदर प्रेम कहानी को अब हिंदी दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला किया है, जिसका ट्रेलर ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला लग रहा है।
Follow us on your favorite platform: