मुंबई : Salman Khan Security Increased : महाराष्ट्र समेत पूरे देश में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती रात राजनीती के दिग्गज माने जाने वाले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैला दी है। खासकर, सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सलमान का भी नाम लिया है।
यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खरगे और पीएम मोदी के बीच तीखी बयानबाजी, छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू
Salman Khan Security Increased : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सलमान के परिवार ने भी उनके करीबियों और दोस्तों से निवेदन किया है कि वे कुछ समय के लिए अभिनेता से मिलने से बचें। परिवार नहीं चाहता कि इस कठिन समय में कोई भी अनावश्यक खतरा लिया जाए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के जाने से सलमान खान बेहद आहत हैं। बाबा सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि सलमान के लिए परिवार का हिस्सा थे। कुछ दिन पहले ही बाबा और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान से मुलाकात की थी।
Salman Khan Security Increased : घटना के बाद सलमान खान ने अपने सभी निजी मुलाकातें रद्द कर दीं और लगातार जीशान सिद्दीकी और परिवार का हालचाल पूछते रहे। परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, “सलमान भाई फोन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी लेते रहे। उनकी बेचैनी ऐसी थी कि लीलावती अस्पताल से घर लौटने के बाद भी वो सो नहीं पाए।” सलमान के भाई अरबाज और सोहेल खान भी इस घटना से काफी दुखी हैं। दोनों बाबा के बहुत करीब थे और उनकी मशहूर इफ्तार पार्टियों में अक्सर शामिल होते थे।
शनिवार रात को हुई इस हत्या ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पुलिस को भी चौंका दिया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में दावा किया गया है कि बाबा की हत्या का कारण उनके दाऊद इब्राहिम और सलमान खान के साथ कथित रिश्ते थे।
बिश्नोई गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम सलमान खान से दुश्मनी नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा सिद्दीकी के कारण हमारे भाई का नुकसान हुआ।” गैंग ने आरोप लगाया कि बाबा सिद्दीकी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और अन्य काले धंधों में हाथ मिलाया था।
Salman Khan Security Increased : गैंग ने अपने पोस्ट में सलमान खान के पुराने दुश्मन अनुज थापन का भी जिक्र किया, जो अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी था। अनुज की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी, और गैंग का दावा है कि बाबा की हत्या उसी का बदला है।