मुंबई । सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया। फरहाद इससे पहले बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। सलमान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं इसे जी स्टूडियो ने डिस्ट्रीब्यूट भी किया है। भाईजान की इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया गया है। किसी का भाई किसी की जान को पहले दिन मिक्स रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन मात्र 15 करोड़ 81 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जोरदार उछाल आया और फिल्म ने 25 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़े : अगले 18 घंटे तक जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तीसरे दिन भी दर्शको का रुझान ऐसे ही आ रहा और फिल्म ने 26 करोड़ 61 लाख का कलेक्शन किया। चौथे दिन वर्किंग डे था इसलिए फिल्म के कमाई में ड्रॉप आया। किसी का भाई किसी की जान ने पहले मंडे को 10 करोड़ का कलेक्शन किया। मंगलवार को भी यह फिल्म 8 से 9 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर रही है। इस लिहाज से फिल्म ने अपने शुरुआती 10 दिनों में इंडिया से 96 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट 135 करोड़ का हैं। फिल्म के मार्केटिंग में लगभग 15 करोड़ खर्च हुए है। इस प्रकार किसी का भाई किसी की जान का कुल बजट 150 करोड़ हो जाता है। फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए इंडिया से 220 से लेकर 230 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा। फिल्म के कुल 8 गाने रिलीज किए गए है। जिनमें से केवल 4 गाने फिल्म में रहेंगे बाकी के चार फिल्म के प्रति दर्शको की रुचि बनाए रखने के लिए बनाए गए है।
यह भी पढ़े : इस भारतीय खिलाड़ी के जबरा फैन है रोहित शर्मा, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान…