सलमान खान की याचिका पर नए सिरे से होगी सुनवाई, पड़ोसी के खिलाफ दायर करवाया था मुकदमा

Salman Khan's defamation petition : बॉम्बे उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने गुरुवार को कहा कि अभिनेता सलमान खान द्वारा उनके पड़ोसी के

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई : Salman Khan’s defamation petition : बॉम्बे उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने गुरुवार को कहा कि अभिनेता सलमान खान द्वारा उनके पड़ोसी के खिलाफ मानहानि के एक मामले में दायर अपील पर फैसला सुनाना समयाभाव के कारण संभव नहीं होगा। अब सलमान की याचिका पर एक अन्य न्यायाधीश नये सिरे से सुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : Gujarat Assembly Elections 2022: हर जिले में खुलेगा यंग वोटर्स के लिए स्पेशल बूथ,1274 बूथों की कमान संभालेंगी महिलाएं

दूसरे जज करेंगे याचिका सुनवाई

Salman Khan’s defamation petition :  मामले में दलीलें सुनने वाले और अपना आदेश सुरक्षित रखने वाले न्यायमूर्ति सी वी भदंग शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अभिनेता की अपील को अब दिवाली की छुट्टियों के बाद एक अन्य न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा और नये सिरे से सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति भदंग ने एक निचली अदालत के मार्च 2022 के आदेश के खिलाफ सलमान की अपील पर सुनवाई अगस्त में शुरू की थी।

यह भी पढ़ें : दूल्हे को दहेज में मिली कार, टेस्ट ड्राइव लेते हुए पांच रिश्तेदारों को रौंदा, पल भर में पसर गया मातम

फॉर्महाउस के पडोसी के खिलाफ दायर की थी याचिका

Salman Khan’s defamation petition :  निचली अदालत ने पनवेल में सलमान के फॉर्महाउस के पास एक जमीन के मालिक केतन कक्कड़ को अभिनेता के खिलाफ अपमानजनक वीडियो पोस्ट डालने से रोकने से इनकार कर दिया था। उसने कक्कड़ को अपने पहले के यूट्यूब वीडियो हटाने का निर्देश देने से भी मना कर दिया था। न्यायमूर्ति भदंग ने दलीलें पूरी होने के बाद 11 अक्टूबर को आदेश को सुरक्षित रखा था।

यह भी पढ़ें : ‘It’s All Coming Back To Me’ Release Date: प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Salman Khan’s defamation petition :  उन्होंने गुरूवार को कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मैं फैसला पूरा नहीं कर पा रहा। मैंने कल शाम तक हरसंभव प्रयास किया। लेकिन दुर्भाग्य से छुट्टियां थीं, प्रशासनिक काम था और मेरे पास दूसरे काम थे।’’ उन्होंने कहा, ‘मैं संबंधित पक्षों की आशंका को समझता हूं और इसमें पर्याप्त समय और प्रयास लगा है। मैं इस मामले को किसी भी तरह से निपटना पसंद करता। दुर्भाग्य से यह मेरे करियर के अंतिम समय में आया।’

यह भी पढ़ें : जवान ने की आत्महत्या, खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली 

Salman Khan’s defamation petition :  बॉलीवुड स्टार ने, मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर उनकी गतिविधियों के बारे में सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो को लेकर निचली अदालत में कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जब दीवानी अदालत ने कक्कड़ के खिलाफ कोई अंतरिम निरोधक आदेश पारित करने से इनकार कर दिया, तो खान ने उच्च न्यायालय का रुख किया।

यह भी पढ़ें : लाल किला हमले के आरोपी की फांसी की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

Salman Khan’s defamation petition :  उनकी याचिका में कहा गया है कि कक्कड़ द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट न केवल मानहानिकारक हैं, बल्कि सांप्रदायिक और भड़काऊ प्रकृति के हैं। कक्कड़ की वकील आभा सिंह और आदित्य सिंह ने दावा किया कि अभिनेता ने मानहानि का मुकदमा अपने मुवक्किल पर अपनी जमीन छोड़ने का दबाव बनाने के लिए दायर किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें