Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update
Bigg Boss 17: टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है। जब से बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आयशा खान आई हैं, तब से मुनव्वर फारुकी का गेम भी बिगड़ चुका है। वहीं, अब वीकेंड का वार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, कि बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ से सलमान खान ने ब्रेक ले ली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। करण जौहर शो तभी होस्ट करते हैं जब सलमान अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते इस शो से ब्रेक लेते हैं।
वीकेंड वार में नहीं दिखेंगे भाईजान
सवाल ये है कि भाईजान को आखिर ऐसा कौन-सा जरूरी काम याद आ गया कि उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग से ब्रेक ले लिया। माना जा रहा है कि सलमान खान के इस काम का कनेक्शन गदर स्टार सनी देओल से जुड़ा हुआ है। बता दें कि सलमान खान सनी देओल की अपकमिंग फिल्म सफर में कैमियो के रूप में दिख सकते हैं।सलमाम और सनी देओल को लंबे समय बाद साथ देखना काफी मजेदार रहेगा। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सलमान फिल्म सफर के लिए अपने सीक्वेंस की शूटिंग शुक्रवार और शनिवार को कर सकते हैं। ये शूटिंग बांद्रा के महबूब स्टूडियो में की जाएगी।
27 साल बाद साथ दिखेंगी सनी और सलमान की जोड़ी
बता दें कि 27 साल पहले सलमान खान और सनी देओल को फिल्म जीत में देखा गया था। दोनों की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब एक बार फिर से फिल्म सफर में ये हिट जोड़ी देखने को मिल सकती है।