Salman Khan Wearing Special Edition Watch: ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आए भाईजान, कीमत 34 लाख रुपए, फैंस को दिया ये मैसेज

‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आए सलमान खान| Salman Khan Wearing a 34RS Lakh ‘Ram Janmabhoomi’ Special Edition Watch

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 04:31 PM IST
Salman Khan Wearing Special Edition Watch| Image Credit: @beingsalmankhan

Salman Khan Wearing Special Edition Watch| Image Credit: @beingsalmankhan

HIGHLIGHTS
  • सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी
  • 34 लाख रुपए है घड़ी की कीमत
  • फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान ने किया पोस्ट

Salman Khan Wearing a 34RS Lakh ‘Ram Janmabhoomi’ Special Edition Watch: अपनी अपकमिंग और मच अवेटेड फिल्म सिकंदक को लेकर बॉलीवुड के बाईजान इन दिनों सुर्खियों में चाए हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस उसकी रिलीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। 30मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी कड़ी में अब एक और वजह सामने आई है, जिसके चलते सलमान की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

Read More: ‘Sikandar’ Advance Booking Collection: सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़.. चार दिन बाद सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल 

34 लाख रुपए है घड़ी की कीमत

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सलमान ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पहनी है, जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है। आपको ये जानकार और भी ज्यादा हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “इस ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं!” बता दें कि, सलमान खान ने ये पोस्ट ऐसे समय किया है, जब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है। कई लोग कह रहे हैं कि, फिल्म के प्रमोशन के लिए हिंदू का सहारा लिया जा रहा है।

Read More: Ban on Big Boss: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर लगेगा बैन! अश्लीलता परोसने का आरोप, जानें किसने की है प्रतिबंध की मांग

घड़ी में दिखी राम मंदिर की आकृति

इस घड़ी के डायल को जब आप ध्यान से देखेंगे, तो उसमें प्रभु श्री राम की छोटी सी तस्वीर नजर आएगा, उनके चरणों में हनुमान जी को बैठे हुए दिख रहे हैं। इसके दूसरी तरफ घड़ी के डायल में अयोध्या में बने राम मंदिर की छोटी सी आकृति भी बनाई गई है। वहीं, डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग से ‘जय श्री राम’ लिखा है।

 

सलमान खान ने कितने रुपए की घड़ी पहनी है?

सलमान खान ने 34 लाख रुपए की ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी है।

सलमान खान ने यह घड़ी क्या किस खास मौके पर पहनी है?

सलमान खान ने यह घड़ी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

सलमान खान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है?

सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस ईद पर मिलते हैं सिनेमाघरों में!"