Salman Khan New Nissan SUV: बॉलीवुड के ’भाईजान’ सलमान खान को जब से जान की धमकी मिली है तब से उनकी सुरक्षा में इजाफा किया जा रहा है। जहां एक ओर मुंबई पुलिस लगातार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सर्तकता बरत रही है वहीं खुद सलमान खान भी अपनी जान के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी के चलते अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के काफिले को और बढ़ाते हुए एक नई बुलेट-प्रूफ कार खरीदी है। ऐसे में अब जब भी भाईजान बाहर निकलेंगे तो इसी बुलेट-प्रूफ कार में ही बाहर निकलेंगे।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का हो रहा है तलाक? आखिर क्यों मची हैं दोनों के रिश्तो में उथल-पुथल
माना जा रहा है कि सलमान ने इस कार को इंटरनेशनल मार्केट से इम्पोर्ट किया होगा। हालांकि इन धमकियों का असर भाईजान के चेहरे पर नहीं दिख रहा हैं वे तो अपने पहले जैसे अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ’किसका भाई किसकी जान’ को लेकर कहा कि वे ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं। भाईजान उनके लिए हैं, हम जिनके भाई हैं और उन्हें बहन बनाना चाहते हैं।
माँ ने अपने ही बेटे के स्पर्म से पैदा किया बच्चा, बताया ‘मरने से पहले थी उसे संतान की ख्वाहिश’
Salman Khan New Nissan SUV: आखिर कौनसी खरीदी है नई कार?
बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान भाई ने निसान पेट्रोल एसयूवी की नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। अब वे सफेद रंग की बुलेटप्रूफ कार में घूमते नजर आ रहे हैं। वैसे भी भाईजान की जान के लिए पहले से ही शेरा जैसे बॉडीगार्ड उनके साथ रहते हैं।
क्या खास बात है इस कार की?
– निसान पेट्रोल एक एसयूवी कार है जिसे जापानी कंपनी बनाती है।
– ये कार अभी भारत में नहीं बिकती है।
– सलमान की इस नई कार में 5.6 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है।
– कार का इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।