मुंबई। बुधवार को सलमान और कैटरीना की जोड़ी सेलीब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरे, जहां दोनों ने खूब जलवे बिखेरे। मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में आयोजित ये फैशन शो मनीष मल्होत्रा के डिजाइन लेबल इलस्ट्रस के 13 साल पूरे होने पर किया गया था। इस दौरान सलमान और कैट की जोड़ी यहां शोस्टॉपर के तौर पर मौजूद थी। अक्सर ये देखा जाता है कि सलमान जब भी किसी शो में मौजूद होते हैं, वो पसीना-पसीना हो जाते हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, पूरे शो के दौरन तो सलमान सही से रैप पर चले और कैटरीना के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई लेकिन जब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीर खिचवाने का वक्त आया तो सलमान ने अपना जैकेट उतार दिया। इस दौरान सलमान पसीने के चलते काफी बेचेन दिखे।
हालांकि रेस्क्यू के दौरान सांड के भड़कने का अंदेशा भी था, जिससे कोई अनहोनी भी हो सकती थी। इसलिए उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। सांड को रस्सियों में जकड़ा गया और फिर उसे क्रेन के जरिये नीचे उतारा गया। सांड को जब छत से नीचे उतारा गया तो वो वहीं बैठ गया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब कामयाबी मिली तब जाकर मकान में रहनेवाले लोगों के साथ ही रेस्क्यू टीम ने भी राहत की सांस ली।
वेब डेस्क, IBC24