मुंबई । भारतीय सिनेमा में ट्रेजेडी किंग नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 98 साल के दिलीप कुमार पिछले कुछ दिनों मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती थे। जहां आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे उनका निधन हो गया। मुंबई के बांद्रा कब्रिस्तान में आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ट्रेजेडी किंग के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।
Read More News: मोदी कैबिनेट में महाराज! इसका भाजपा की प्रदेश पॉलिटिक्स पर और कितना असर होगा?
आपको बता दें कि सायरा और दिलीप कुमार की शादी को 55 साल बीत चुके हैं लेकिन दोनों की बॉन्डिंग बेहद शानदार है। इनकी शादी से जुड़े कई किस्से भी बेहद मशहूर हैं। दरअसल इसलिए क्योंकि सायरा और दिलीप कुमार की शादी की कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा हमेशा से दिलीप कुमार से शादी के ख्वाब देखती थीं और ये सपना इस तरह सच होगा, ये उन्होंने सोचा नहीं था। सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह लंदन में थीं और पढ़ाई कर रही थीं और 9 साल की थीं तो दिलीप साहब की फ़िल्में देखकर उनपर फ़िदा हो गई थीं। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें मिसेज दिलीप कुमार बनना है।
Read More News: पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के लिए जिस महिला को दी थी बधाई, वो अब आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रही जिला प्रशासन से
बड़ी होकर सायरा ने जब फिल्मों में कदम रखा तो उनकी मां ने बेटी का बंगला दिलीप साहब के बंगले के सामने ही बनवाया। सायरा के जन्मदिन पर उनकी मां ने बंगले में एक पार्टी रखी जिसमें उन्होंने दिलीप साहब को बुलाया। दिलीप साहब पार्टी में आए और यहां सायरा से मिले। इसके बाद दोनों की मेल-मुलाकात बढ़ी और 22 साल की सायरा ने 44 साल के दिलीप कुमार से शादी कर अपना घर बसा लिया।
Read More News: कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा
इस वजह से कहा जाता है ट्रेजेडी किंग
दुखद सीन में अपनी मार्मिक एक्टिंग से सबके दिल को छू लेने की वजह से उन्हें ट्रेजेडी किंग कहा गया। 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में उनका जन्म हुआ था। वे 12 भाई-बहन थे। जन्म से उनका नाम मोहम्मद युसूफ खान था। हिंदी सिनेमा में आने के बाद इन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।
Read More News: नहीं रहे अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, बॉल…
पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’
हिंदी सिनेमा जगत में 5 दशक की लम्बी पारी खेलने वाले दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में 1940 में कदम रखा था। उस समय हिंदी सिनेमा अपने शुरुआती दौर में था। 1944 में आई ज्वार भाटा उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद दिलीप कुमार ने जुगनू में काम किया, जो बड़े पर्दे पर सफल साबित हुई और फिर इसके बाद दिलीप कुमार लोगों के दिलों में छाते चले गए।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दिलीप साहब का नाम
1966 में दिलीप कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा सायरा बानो से निकाह किया। दिलीप कुमार को पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही और पाकिस्तान सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार निशान ए पाकिस्तान से सम्मानित किया गया। दिलीप जी का नाम सबसे अधिक अवार्ड पाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।
Read More News: प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक, बोले- उनका जाना फिल्म जगत को भारी क्षति