Saif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो, कहा- ‘शुक्रिया’

Saif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो, कहा- 'शुक्रिया'

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 06:10 PM IST

Saif Ali Khan Meets Auto Driver: बीते दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद एक्टर को कई गंभीर चोटें आई थी। इस हमले के बाद एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अपने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था। वहीं अब सुपरस्टार खतरे से बाहर हैं और वे अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल हो रही है। बताया गया कि, ये तस्वीर अस्पताल की है जहां पर सैफ ने अस्पताल से घर जाने से पहले इस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और सैफ की पूरी फैमिली ने ऑटो वाले से मुलाकात की और उसका शुक्रिया अदा किया।

Read More: Drunk Teacher Viral Video: छेरछेरा पर स्कूली छात्रों ने इकट्ठा किया था धान.. बेचकर शराब पी गया टीचर, सामने आया शर्मनाक वीडियो, देखें..

बता दें कि, इस ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है। बताया गया कि, सैफ अली खान और भजन सिंह की ये तस्वीर अस्पताल के अंदर की है। सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात मंगलवार को लीलावती अस्पताल में ही की। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस ऑटो ड्राइवर को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी को 11,000 रुपये बतौर ईनाम दिए थे। ये फोटो खूब वायरल हुई थी

Read More: Black Magic At Office :‘नींबू, काली गुड़िया, लाल सिंदूर…’ऑफिस के गेट पर कर्मचारी ने किया काला जादू, देखकर लोगों के उड़े होश, हैरान कर देगी वजह

Saif Ali Khan Meets Auto Driver:  सैफ और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में भजन और सैफ खड़े हुए हैं। सैफ ने भजन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं। इसमें सैफ मुस्कुराते हुए भजन के कंधे पर हाथ रखे दिखे, हालांकि सैफ ने इस ऑटो ड्राइवर को कुछ अमाउंट वगैरह दिया या फिर नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।