Saif Ali Khan Attack Update

Saif Ali Khan Attack Update: अब खुलेगा सैफ अली खान पर हमले का राज..! हिरासत में लिया गया सीसीटीवी में दिखने वाला संदिग्ध

Saif Ali Khan Attack Update: अब खुलेगा सैफ अली खान पर हमले का राज..! हिरासत में लिया गया सीसीटीवी में दिखने वाला संदिग्ध

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 11:40 AM IST
,
Published Date: January 17, 2025 11:40 am IST

Saif Ali Khan Attack Update: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, संदिग्ध को पुलिस बांद्रा थाने लेकर पहुंची है। यहां संदेही से पूछताछ की जा रही है। ये संदोही कोई और नहीं बल्कि सीसीटीवी में दिखने वाला ही शख्स है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।

Read More: Bigg Boss 18 Finalists Journey Video: चुम ने लोगों को दी सपने देखने की हिम्मत, फूट-फूटकर रोए विवियन, बिग बॉस ने दिखाया फाइनलिस्ट का जर्नी वीडियो

मामले की सूचनामिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस दौरान उनस् पूछताछ भी की गई। वहीं, सीसीटीवी में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा, जिसमें आरोपी भागता हुआ नजर आया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Read More: Saif Ali Khan: कितने बच्चों के पिता हैं एक्टर सैफ अली खान? जानें 

सैफ अली खान के सेहत की बात करें तो फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। लीलावती अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती करने के बाद तत्काल प्रभाव से सर्जरी की गई। बता दें कि,  सैफ की पीठ पर छह बार चाकू से वार किया गया था। अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने अपडेट देते हुए बताया कि, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं है। चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई। अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers