Saif Ali Khan Attack Update: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, संदिग्ध को पुलिस बांद्रा थाने लेकर पहुंची है। यहां संदेही से पूछताछ की जा रही है। ये संदोही कोई और नहीं बल्कि सीसीटीवी में दिखने वाला ही शख्स है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।
मामले की सूचनामिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस दौरान उनस् पूछताछ भी की गई। वहीं, सीसीटीवी में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा, जिसमें आरोपी भागता हुआ नजर आया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सैफ अली खान के सेहत की बात करें तो फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती करने के बाद तत्काल प्रभाव से सर्जरी की गई। बता दें कि, सैफ की पीठ पर छह बार चाकू से वार किया गया था। अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने अपडेट देते हुए बताया कि, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं है। चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई। अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।”
Follow us on your favorite platform:
Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान…
13 hours agoSaif Ali Khan Attack Update : सैफ अली खान पर…
18 hours ago