मुंबई। Rucha Hasabnis become mother again : टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से अपनी पहचान बनाने वाली राशि यानी रुचा हसबनीस एक बार फिर सबको खुशखबरी सुनाई है। रुचा हसबनीस दूसरी बार मां बन गई है। एक्ट्रेस ने एक बड़े ही प्यारे बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि रुचा ने अभी बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन बच्चे के छोटे-छोटे पैर नजर आ रहे हैं।
दरअसल, रुचा हसबनीस ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। इस फोटो में उन्होंने लिख है कि “रुही की क्लिक की ये फोटो शानदार है, और ये एक बेबी बॉय यानी बेटा है….” वहीं तस्वीर में बेटे के सामने रखे एक बोर्ड पर आप जादू हो लिखा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद रुचा के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। नके को-स्टार्स एक्ट्रेस को बेबी के आगमन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के फैंस भी उनके बेबी की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुचा हसबनीस में इससे पहले एक बेटी को जन्म दिया है। दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज की जानकारी दी थी। बता दें कि रुचा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अनोखे अंदाज में दी थी। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह एक कैनवास पर ‘बिग सिस्टर’ लिखती नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ रुचा ने कैप्शन में लिखा है, ‘वन मोर टू एडोर’
Follow us on your favorite platform: