Riteish Deshmukh became pregnant, wife Genelia said - Oh my God...

प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी जेनेलिया ने कहा – हे भगवान मैं तो…

प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी जेनेलिया ने कहा - हे भगवान मैं तो : Riteish Deshmukh became pregnant, wife Genelia said - Oh my God...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:22 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:22 pm IST

मुंबई । रितेश देशमुश सालों बाद अपनी पत्नी के साथ ‘मिस्टर मम्मी’ नाम की फिल्म दिखाई देने वाले है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे फैंस मिक्स रिस्पांस दे रहे है। ट्रेलर में रितेश काफी इंप्रेसिव लग रहे है। जेनेलिया डिसूजा के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। फिल्म का निर्देशन Shaad Ali ने किया है।   >>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<

यह भी पढ़े :  जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को किया ढेर, सुरक्षा बलों ने बरामद किए शव 

 

मिस्टर मम्मी की कहानी काफी यूनिक और रेगुलर हिंदी फिल्मों से अलग है। रितेश देशमुख फिल्म में गर्भवती हो जाते है। उसके बाद रितेश की जिदंगी बदल जाती है। समाज और उनके परिवार वाले उन्हें किस प्रकार से ट्रीट करते है। ये देखने वाली बात होगी। ट्रेलर में गिनती के इमोशनल सीन्स देखने को मिलते है। रितेश और महेश मांजरेकर की जुगलबंदी 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में काफी एक्साइटिंग लग रही है। जेनेलिया औऱ रितेश देशमुख की ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 
Flowers