दिल्ली।Rhea Chakraborty In HIBOX Scam: सोशल मीडिया इन्फ्लयूयेंसर एल्विश यादव के बाद अब दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया कि, रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को एप में निवेश करने के को लेकर तलब किया है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए आना होगा।
दरअसल दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले मामले पर रिया पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापनों के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश के लिए कहा। इस मामले में 500 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पहले ही इस धोखाधड़ी के मुख्य साजिशकर्ता सिवाराम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना की थी। इसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप लॉन्च किया गया। इस ऐप के माध्यम से लगभग 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटाले में कई बड़ी हस्तियों और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर्स का भी नाम सामने आ रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने रिया को अब 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Rhea Chakraborty In HIBOX Scam: बता दें कि, हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर पेश किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके यूजर्स अपने पैसे निवेश करते हैं। ऐप दावा करता है कि ये एक से पांच फीसदी तक ब्याज देता है। इसके अलावा ये एक महीने में 30-90 फीसदी तक रिटर्न का आश्वासन भी देता है। शुरुआत में इस ऐप ने रिटर्न दिए, लेकिन जुलाई 2024 में तकनीकी समस्याओं और कानूनी वैधता का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया गया। इसके बाद कई यूजर्स ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मालूम हो कि, सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में भी रिया चक्रवर्ती का नाम आया था, जिसके बाद ड्रग पैडलर्स से संपर्क में रहने पर रिया को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था।