Reliance Jio again gave a shock.. reduced the validity of its cheapest Re 1 plan by 29 days

Miss World 2021: कोरोना के कारण टली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, भारत की मानसा वाराणसी भी पॉजिटिव

Reliance Jio again gave a shock.. reduced the validity of its cheapest Re 1 plan by 29 days

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:24 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:24 am IST

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के केस बढ़ने के चलते मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आगे बढ़ा दिया गया है। कई प्रतिभागियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिस वर्ल्ड 2021 के फिनाले को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। इवेंट के शुरू होने से कुछ घंटों पहले गुरुवार को इसका ऐलान किया गया।

पढ़ें- ‘रेप का आनंद लें’ वाले बयान के लिए कांग्रेस विधायक ने मांगी माफी.. बोले- बिना सोचे समझे की गई टिप्प्णी थी

फिलहाल, प्रतियोगियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां फिनाले होने वाला था। आधिकारिक बयान में कहा गया, “प्रतियोगियों के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने मिस वर्ल्ड फिनाले स्थगित करने का फैसला किया है.”

पढ़ें- रिलायंस jio ने फिर दिया झटका.. अपने सबसे सस्ता 1 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 29 दिन घटाई

17 प्रतियोगियों और स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। संक्रमित होने वालों में भारत की मनसा वाराणसी भी शामिल हैं, जिन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब अपने नाम किया था और अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पढ़ें- 7th pay commission: DA में 12 फीसदी का इजाफा.. नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा.. 5 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा

मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने अपने आधिकारिक पेज पर कहा, “हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह (मनसा वाराणसी) अथक परिश्रम और समर्पण के बावजूद विश्व स्तर पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकेंगी। हालांकि, उनकी सुरक्षा हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

पढ़ें- आंटी ने रूम में किया ‘हाहाकारी डांस’.. देखते रह जाएंगे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss World (@missworld)

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by manasa varanasi (@manasa5varanasi)

 
Flowers