मुंबई : Singham Again Release Date: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। दिवाली 2024 को अजय देवगन फिर से ‘बाजीराव सिंघम’ के रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म बस अजय देवगन की ही नहीं, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी होगी।
Singham Again Release Date: बता दें कि, रोहित शेट्टी एक्शन और फ्रेंचाइज़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अक्सर होता है कि फिल्मों के दूसरे और तीसरे भाग दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते, लेकिन रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइज़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ती हैं।
‘सिंघम’ के दो पार्ट्स के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ आ रही है, जो सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। दिवाली 2024 पर ‘सिंघम अगेन’ आने वाली ये फिल्म ‘सिंघम’ की विरासत को बनाए रख पाएगी? यह देखने वाला है।
BIGGG NEWS… ‘SINGHAM AGAIN’ TO ROAR THIS DIWALI… The wait is over… #RohitShetty finalises the release date of the much-awaited #SinghamAgain: #Diwali 2024.
Stars #AjayDevgn as #BajiraoSingham… Also features #AkshayKumar, #RanveerSingh, #KareenaKapoorKhan, #DeepikaPadukone,… pic.twitter.com/Rh5LhSgCEv
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2024