मुंबई : Emergency Release Date: अभिनेत्री कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आख़िरकार फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर कई विवाद और देरी हो चुकी है, लेकिन अब कंगना और फिल्म की पूरी टीम ने इसे रिलीज करने का निर्णय लिया है। इमरजेंसी फिल्म कंगना रनौत के निर्देशन में बनी है और इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाया है। फिल्म की शूटिंग में कई चुनौतियां आईं और कुछ समय के लिए यह रिलीज डेट में कई बदलाव हुए थे। बावजूद इसके, कंगना ने फिल्म की पूरी टीम के साथ मिलकर इसे फाइनल रूप दिया है।
Emergency Release Date: फिल्म की रिलीज की घोषणा के बाद, कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “17 जनवरी 2025 – देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। #आपातकाल – केवल सिनेमाघरों में प्रदर्शित!”
View this post on Instagram
फिल्म के विषय को लेकर भी कई चर्चा हुई है, खासकर इसकी राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और इंदिरा गांधी की भूमिका को लेकर कंगना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कई टीज़ और अपडेट्स भी शेयर किए हैं, जिनसे दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। अब, फैंस को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है, जो कंगना के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
Follow us on your favorite platform: