मुंबई: raveena tandon’s name linked बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आईं। लेकिन एक वक्त एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा भी था, जब उन्हें और उनके को-स्टार को लेकर काफी बातें बनाई जाती थीं। इतना ही नहीं, एक बार तो उनका नाम उनके सगे भाई संग भी जोड़ दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया था।
raveena tandon’s name linked रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के उस दौर को याद किया जब मैगजीन्स में उनके खिलाफ उल्टी-सीधी खबरें छपती थीं। खबरें भी ऐसी जिनसे उनकी और घरवालों की जिंदगी काफी प्रभावित हो गई थी। रवीना ने फिल्म कंपेनियन को बताया, मुझे कई ऐसी रातें याद हैं जब मैं रोते-रोते सोई हूं। मैं हर महीने डरी रहती थी। गॉसिप छापने वाले टैब्लॉयड्स ने मुझे, मेरी विश्वसनीयता, मेरी छवि और मेरे माता-पिता को तबाह कर रखा था। मैं हैरान होती थी कि ये हो क्या रहा है।
Read More: रात में प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी पत्नी, अचानक आ धमका पति, फिर…
लोगों ने मेरे भाई के साथ ही मेरा नाम जोड़ दिया था और स्टारडस्ट ने भी इस बारे में लिखा था, ‘एक हैंडसम, गोरा लड़का है जो रवीना टंडन को छोड़ने आता है, हमने रवीना टंडन का बॉयफ्रेंड खोज लिया है।’ हमने ये सब झेला है। कौन सफाई देता और कितनी? आप उन जर्नलिस्ट और एडिटर्स की दया पर थे। आप हेलो भी कहते तो वे बोलते कि चलो इसको मिर्च-मसाला लगाकर लिख देते हैं।