Raveena Tandon controversial statement: 90 के दशक की दो जानी मानी अभिनेत्री के बारे में जब भी चर्चा होती हैं, तो सबसे पहले रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना का नाम लिया जाता है। हमेशा ये देखा गया है कि उस समय में अधिकतर लोगों को रवीना और ट्विंकल एक जैसी लगती थी, इस कारण अक्सर लोग इन दोनों को पहचानने में भी धोखा हो जाता था और उनको दोनों के नाम पर कंफ्यूजन होती थी। अब इसी सब के बीच एक फैन हाल ही में रवीना की तुलना ट्विंकल से हुई है, इस पर रवीना टंडन ने खासा रिप्लाई दिया है।
Raveena Tandon controversial statement: अभिनेत्री रवीना टंडन अपने अलग अवतार में रहती हैं। अक्सर रवीना टंडन को अपनी राय को खुलकर रखते हुए देखा गया है। रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रविवार को आस्क मी सेशन रखा गया, इसके माध्यम से लोगों ने रवीना से बहुत तरीके के सवाल भी पूछे, इसके जवाब भी रवीना टंडन ने दे दिए। इसी बीच रवीना टंडन से एक फैन ने बोला कि ‘बचपन में उसको रवीना और ट्विंकल खन्ना की शक्ल को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ करता था।’
इस के जवाब में रवीना टंडन ने लिखा है कि ‘आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, फंड का इंतजाम करवा दिया जाएगा।’ ये देख कर सभी लोग हंस हो जाएंगे। जिसके बाद अभी कोई दोबारा रवीना टंडन के कंपैरिजन ट्विंकल खन्ना से नहीं करने वाला है।
Read more: यहां अंधेरे में 1 घंटे बैठने के मिलते हैं 10 हजार रुपये, जानें क्या है इसके पीछे की वजह…
साउथ की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में रवीना टंडन दिखाई दीं थीं। इस फिल्म में उनका अंदाज अलग रहा, लोगों ने उनकी बहुत तारीफ भी की।
Follow us on your favorite platform:
Watch Desi Girl Latest Sexy Video : देसी गर्ल ने…
13 hours ago