Raveena Tandon controversial statement on Twinkle Khanna

इस एक्ट्रेस की तुलना पर भड़क उठी रवीना टंडन, फैंस से बोली ‘जाओ मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ’

Raveena Tandon controversial statement on Twinkle Khanna रवीना टंडन ने लिखा है कि ‘आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ,

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 03:15 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 3:15 pm IST

Raveena Tandon controversial statement: 90 के दशक की दो जानी मानी अभिनेत्री के बारे में जब भी चर्चा होती हैं, तो सबसे पहले रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना का नाम लिया जाता है। हमेशा ये देखा गया है कि उस समय में अधिकतर लोगों को रवीना और ट्विंकल एक जैसी लगती थी, इस कारण अक्सर लोग इन दोनों को पहचानने में भी धोखा हो जाता था और उनको दोनों के नाम पर कंफ्यूजन होती थी। अब इसी सब के बीच एक फैन हाल ही में रवीना की तुलना ट्विंकल से हुई है, इस पर रवीना टंडन ने खासा रिप्लाई दिया है।

Read more: शुरू हुई एक और सस्ती इलेक्ट्रिक कार Citroen C3 की बुकिंग, सिंगल चार्ज में मिलेगी जबरदस्त रेंज, कीमत होगी बस इतनी 

रवीना टंडन ने दिया करारा जवाब

Raveena Tandon controversial statement: अभिनेत्री रवीना टंडन अपने अलग अवतार में रहती हैं। अक्सर रवीना टंडन को अपनी राय को खुलकर रखते हुए देखा गया है। रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रविवार को आस्क मी सेशन रखा गया, इसके माध्यम से लोगों ने रवीना से बहुत तरीके के सवाल भी पूछे, इसके जवाब भी रवीना टंडन ने दे दिए। इसी बीच रवीना टंडन से एक फैन ने बोला कि ‘बचपन में उसको रवीना और ट्विंकल खन्ना की शक्ल को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ करता था।’

इस के जवाब में रवीना टंडन ने लिखा है कि ‘आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, फंड का इंतजाम करवा दिया जाएगा।’ ये देख कर सभी लोग हंस हो जाएंगे। जिसके बाद अभी कोई दोबारा रवीना टंडन के कंपैरिजन ट्विंकल खन्ना से नहीं करने वाला है।

Read more: यहां अंधेरे में 1 घंटे बैठने के मिलते हैं 10 हजार रुपये, जानें क्या है इसके पीछे की वजह… 

‘केजीएफ 2’ में दिखी थीं एक्ट्रेस

साउथ की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में रवीना टंडन दिखाई दीं थीं। इस फिल्म में उनका अंदाज अलग रहा, लोगों ने उनकी बहुत तारीफ भी की।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक