Ravan Dance Viral Video: आज दशहरे का दिन है, पूरे देश में राम की बुराई पर इस जीत को हम हर्षोलल्लास से मनाते हैं। देश के कोने कोने में अलग अलग भाषाओं में राम के चरित्र का वर्णन किया जाता है। साथ ही साथ राम लीला का आयोजन किया जाता है।जिसमें कलाकार अपना प्रदर्शन कर लोगो के दिलों में जगह बना लेते हैं। दशहरे के मौके पर देश के कई हिस्सों में रामलीला खेली जाती है। इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इसको लेकर तैयारियां कई महीने पहले से शुरू हो जाती है। इस दौरान नाटक के कई पात्र अपने-अपने डायलॉग बोलते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
लेकिन इन सबसे इन दिनों रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रावण मजेदार तरीके से डांस करता नजर आ रहा है. सात सेकंड की इस क्लिप में एक शख्स दशानन के कपड़े पहनक जमकर हरयाणवी गाना गजबन पानी न चाली पर जबरदस्त तरीके से डांस करता हुआ नजर आ रहा है। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यह अब ट्रेंड कर रहा है और लोग नीचे बैठकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं।वायरल हो रहा ये वीडियो किसी गली के बाहर का लग रहा है जहां रावण की ड्रेस पहने एक शख्स जबरदस्त तरीके से डांस करता नजर आ रहा है।
भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल,
इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ….😅 pic.twitter.com/LLZ63jKrOi
— Poo’s world (@Poosworld1) October 5, 2022
डांस के दौरान उसके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। हालांकि इस बात की जानकारी फिलहाल हमारे पासे नहीं है कि ये वीडियो कहां का है..? लेकिन लोग ना सिर्फ इसे देख रहे हैं बल्कि एक दूसरे के साथ जमकर इस वीडियो को शेयर किए जा रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: