नई दिल्ली। वैसे तो इन दिनों करीना कपूर खान, अक्षय कुमार के साथ फिल्म “गुड न्यूज” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ उनका एक रेडियो टॉक शो भी इन दिनों काफी पॉपुलर है। और इस बार करीना के शो में एक्टर रणवीर सिंह अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
गली बॉय और सिम्बा जैसी फिल्मों की सफलता से रणवीर काफी खुश है। करीना के शो में रणवीर ने करीना से अच्छा पति बनने के टिप्स मांगे हैं। करीना ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें किसी तरह के टिप्स की जरूरत नहीं है। वहीं रणवीर करीना के साथ काम करने के लिए भी काफी उत्साहित है।
इस शो में करीना कपूर ने यह भी कहा कि रणवीर तुम मजाक कर रहे हो। पूरा इंडिया जानता है कि दीपिका के लिए तुम कितने लविंग हो। आपको किसी तरह के टिप्स की जरूरत नहीं है। दीपिका को आप जितना प्यार करते हैं, वह सबसे खास है।
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
6 hours ago