मुंबई: Alia Bhatt posts first pics आलिया-भट्ट और रणबीर कपूर आखिकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से शादी की है। इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही। बॉलीवुड का ये क्यूट कपल एक-दूजे का हो गया है। फैंस और सेलेब्स रणबीर-आलिया को नए जीवन की बधाई दे रहे हैं। इसी के साथ न्यूलीवेड कपल की पहली फोटो भी सामने आ गई है।
Alia Bhatt posts first pics दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) परफेक्ट कपल लग रहे हैं। उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन इस तरह से कभी नहीं देखा होगा। बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आती है, वो ये कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल का टैरेस में फोटोशूट चल रहा है। वीडियो में आलिया के सांवरिया उन्हें किस कर रहे हैं। आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है। उनका हेयरस्टाइल बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स के हटके है। दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती का जवाब नहीं।
Read More: भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर संजय राउत का करारा जवाब, जिसकी हर तरफ हो रही तारीफ, पढ़िए
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की ये वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रणबीर और आलिया मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं। ब्राइडल लुक में आलिया भट्ट कहर बरपा रही हैं। वहीं रणबीर कपूर भी कम हैंडमस नहीं लग रहे। तस्वीरों में रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री दमदार नजर आती है। कपूर और भट्ट परिवार के इस मिलन और रिश्तेदारी के गवाह अगर लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर भी बनते तो शादी में चार चांद ही लग जाते।
View this post on Instagram
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बताया भी था कि रणबीर-आलिया की शादी (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) पूरे कपूर खानदान के लिए इमोशनल मोमेंट है। सभी आज ऋषि कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं। बेटे की शादी होते देखना ऋषि कपूर की तमन्ना थी। लेकिन क्या ही कहे, कभी कभी आपकी चाहतों पर आपका बस नहीं चलता।
रणबीर और आलिया की ये शादी सिंपल और प्राइवेट रखी गई। 13 अप्रैल को रणबीर-आलिया की मेहंदी रखी गई, फिर 14 अप्रैल को हल्दी समेत शादी की बाकी रस्में हुईं। सोशल मीडिया पर मिस्टर और मिसेज कपूर ट्रेंड हो रहे हैं। न्यूलीवेड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) को शादी की ढेर सारी बधाई!
Read More: विश्वास सारंग बोले- बीजेपी हमेशा अंबेडकर का अनुसरण करती है जबकि कांग्रेस…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : जेल से बाहर आई…
3 hours ago