Rakul Preet became 'Chhatriwali' by tearing condom packet.. wrote on Insta- 'It can rain anytime without weather, keep your umbrella ready'

कॉन्डम पैकेट फाड़कर रकुल प्रीत बन गई ‘छतरीवाली’.. इंस्टा पर लिखा- ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है, अपनी छतरी तैयार रखिए’

Rakul Preet became 'Chhatriwali' by tearing condom packet.. wrote on Insta- 'It can rain anytime without weather, keep your umbrella ready'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:16 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:16 pm IST

मुंबई। एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है कि कौई भी दंग रह जाए। उनके हाथ में बड़ा सा कॉन्डम का पैकेट फटा हुआ दिख रहा है, जिस पर लिखा है ‘छतरीवाली’।

पढ़ें- रेलवे कर्मी ने बुजुर्ग मां की हत्या कर लगाई मकान में आग, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है, अपनी छतरी तैयार रखिए। पेश करते हैं ‘छतरीवाली’ का पहला लुक.’

पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती..सेक्स.. फिर रेप केस का डर दिखाकर.. करती थी शादी.. ब्लैकमेल कर कई लोगों से की मोटी रकम वसूल

फिल्म में रकुल प्रीत के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘छतरीवाली’ को रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे हैं और हाल में लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म के अलावा रकुलप्रीत जल्द ही ‘अटैक’, ‘मेडे’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को किया नमन, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

आपको बता दें, रकुल प्रीत सिंह ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को एक हैरान करने वाली खबर सुनाई थी। रकुल प्रीत सिंह ने अपने प्यार भरे रिश्ते का ऐलान कर दिया था।

पढ़ें- मणिपुर आतंकी हमला, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले थे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, पत्नी और 5 साल के बेटे की भी मौत 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि वो बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. इस पोस्ट के साथ ही रकुल प्रीत सिंह ने एक प्यार भरी तस्वीर भी शेयर की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

 

 
Flowers