मुंबई। राखी सावंत की मां जया सावंत का बीते शनिवार को निधन हो गया है, मां के निधन के बाद राखी भी पूरी तरह टूट चुकी हैं, रो-रो कर उनका बुरा हाल है। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस की मां लंबे समय से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के कारण बीमार थीं, जिनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम मुंबई में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। राखी और उनकी दोस्त ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि की, मां के आखिरी पलों में राखी उनके साथ ही थीं।
बता दें कि राखी सावंत जब मां का पार्थिव शरीर लेकर अस्पताल से बाहर निकलीं तो वे फूट-फूटकर रोती दिखाई पड़ीं, वहीं अस्पताल से राखी सावंत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोती नजर आ रही हैं।
read more: मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी : मायावती
वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राखी साड़ी पहने अपनी मां के पार्थिव देह के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिख रही हैं।
इस वक्त राखी सावंत काफी इमोशनल दिखीं, वह खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगीं, वह रोते हुए लगातार कह रही थीं कि ‘मां मर गई, मेरी मां…’ राखी को इस हालत में देख उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी इमोशनल हो गए और रोने लगे, वहीं नेटिजंस से भी उनका यह हाल देखा नहीं जा रहा है। कई यूजर्स ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी ओर से दुख जाहिर किया है।