Rakhi Sawant On Sherlyn Chopra: हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ विवादित बयान देने वाली बॉलिवुड एक्ट्रेस राखी सांवंत एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुईं है। वे कभी अपने कपड़े तो कभी अपने कमेंट्स को लेकर जमकर ट्रोल होतीं है। लेकिन एक बार राखी सावंत ने ऐसा कुछ कह डाला जिसे सुनकर हर कोई जानना चाहता है कि क्यों आखिर राखी को ऐसा विवादित बयान देना पड़ा।
ये भी पढ़ें- गूंज उठी शहनाइयां! शुभ कार्य हुए शुरू, इस बार इतने दिन है शादी के लिए शुभ मुहूर्त
Rakhi Sawant On Sherlyn Chopra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर मीडिया पर इस वक्त वो खूब ड्रामा कर रही हैं लेकिन अकेले नहीं बल्कि उनके साथ शर्लिन चोपड़ा भी हैं। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के बार-बार बॉयफ्रेंड बदलने को लेकर निशाना साधा था जिसका रखी ने शर्लिन को करारा जवाब दिया है। हाल ही में दोनों के बीच जमकर कैट फाइट जारी है। दोनों के बीच बात विवाद का सिलसिला कई दिनों से लगातार चला आ रहा है।
ये भी पढ़ें- कुत्ते को खाना नहीं खिलाने पर भाई ने भाई का किया ये हाल, जानकर कांप उठेगी आपकी रूह
Rakhi Sawant On Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि राखी हर बार किराए के बॉयफ्रेंड लाती हैं और फिर उन्हें पूरी तरह चूसकर कंगाल कर देती हैं जिसके बाद वो लड़के भाग जाते हैं। बस ये बात जैसे ही राखी सावंत के कानों तक पहुंचीं तो भला राखी कहां चुप रहने वाली थीं। राखी ने अब एक बार फिर भर-भरकर शर्लिन को कोसा है। राखी ने दो टूक कहा कि ‘मैं चाहे 50 बॉयफ्रेंड रखूं, तुझको क्या’। इतना ही नहीं राखी सावंत ने एक बार फिर शर्लिन की नकल भी कैमरों के सामने उतारी।