सबके सामने आदिल खान से भिड़ गई राखी सावंत, जमकर बरसाए लात घूसे! वायरल हुआ वीडियो

सबके सामने आदिल खान से भिड़ गई राखी सावंत, जमकर बरसाए लात घूसे! Rakhi Sawant clashed Adil Khan, video viral on social media

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्लीः Rakhi Sawant clashed Adil Khan इन दिनों हर ओर राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान के प्यार के चर्चे हैं। रितेश की मोहब्बत में धोखा खाई राखी की जिंदगी में आदिल के आने से बहार आ गई है। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राखी आदिल के साथ लड़ती झगड़ती दिख रही हैं।

Read more :  प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज दुर्ग में मिले सबसे ज्यादा मरीज, सभी जिलों के आंकड़े देखें यहां 

Rakhi Sawant clashed Adil Khan वायरल वीडियो में आदिल खान किसी दूसरे को राखी के मोबाइल देते हुए दिख रहा है। इसके बाद राखी को गुस्सा आ जाता है और आदिल से झगड़ने लगती है। इतना ही नहीं राखी लात-घूंसे भी बरसाती नजर आती है। खैर ये उनके प्यार के किस्से है, लेकिन उन दोनों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।.

Read more : 6 साल बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, इन तारीखों को खेले जा सकते हैं मैच 

आदिल संग करेंगी शादी?

ये सवाल राखी सावंत से कई बार पूछा जा चुका है। वहीं अब राखी ने रिवील कर दिया है कि वो फिलहाल आदिल को अच्छे से समझ रही हैं जान रहीं हैं। वहीं अभी आदिल की बहन की शादी होनी है जिसके बाद ही वो दोनों शादी पर कोई फैसला लेंगे। वहीं राखी की मां को भी आदिल काफी पसंद हैं। हाल ही में राखी ने रिवील किया कि जब उन्होंने अपनी मां को आदिल के बारे में बताया तो वो रोने लगीं और साथ ही भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में उनकी बेटी काफी कुछ झेल चुकी है लेकिन अब उसे अपनी जिंदगी खुलकर जीना चाहिए।