नई दिल्लीः Rakhi sawant on burkha ‘राखी सावंत’ ये नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में ड्रामा क्वीन की तस्वीरें दिमाग में आ जाती है। लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं कि वो बेहद बोल्ड है। लेकिन बीते कुछ दिनों से राखी सावंत शालीन कपड़ों में नजर आ रही है, वो अपनी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी करती है। राखी की शालीन तस्वीरों को देखकर लोग पूछने लगे हैं कि ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अपना ड्रेसिंग स्टाइल बदल दिया। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आदिल दुर्रानी को राखी का छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं।
Rakhi sawant on burkha बता दें कि हाल में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के पहले गाने ’तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ का टीजर जारी कर दिया है। इस गाने के टीजर में भी राखी शालीन कपड़ों में नजर आ रही है। वहीं, ’तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ के लॉन्च इवेंट में आदिल संग पहुंची राखी ने उनके रिलेशनशिप के बाद जिंदगी में आए बदलाव को लेकर चर्चा की। राखी ने बताया कि जब वह शॉपिंग के लिए जाती हैं और वह कोई शॉर्ट ड्रेस देखती हैं तो उन्हें रोना आ जाता है। राखी ने बताया यही नहीं जब वह किसी लड़की को भी शॉर्ट या रिवीलिंग ड्रेस में देखती हैं तब उनको उसे देखकर बहुत जलन होती है। आगे राखी ने कहा कि क्योंकि वह आदिल को किसी भी तरह से नहीं खोना चाहतीं और ना ही उनके परिवार को कोई दुख देना चाहती हैं। इसलिए वह उनकी बातों को मानकर खुश हैं।
Read More: ये है टीवी शो ‘अनुपमा’ से जुड़ी खास बातें, जिनसे है आप अनजान
View this post on Instagram
आदिल से जब ये पूछा गया कि राखी के ड्रेसिंस सेंस में बदलाव करना किस हद सही है? तो उन्होंने कहा कि मैंने राखी को कोई बुर्का या हिजाब में रहने के लिए नहीं कहा लेकिन कपड़ों को बदलने से राखी बदल नहीं जाएगी वह वही राखी रहेगी। आदिल ने आगे कहा कि मैंने राखी को कभी भी कपड़ों को लेकर फोर्स नहीं किया लेकिन मैंने उन्हें ढके हुए कपड़े पहनने के लिए जरूर समझाया क्योंकि वो पहले काफी अजीब खुले खुले छोटे कपड़े पहनती थीं। आदिल ने आगे यह भी कहा कि अगर में राखी के साथ जुड़ गया हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपना धर्म भूल गया हूं या मैंने अपना धर्म छोड़ दिया है। मैं मुस्लिम बैकग्राउंड से आता हूं, मुझे अपने परिवार को देखकर भी चलना है।
Read More: बदला गया सुल्तानिया हॉस्पिटल का ठिकाना, अब इस जगह पर होगा मरीजों का इलाज
इन दिनों राखी सावंत अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहतीं हैं, खासकर तब से जबसे आदिल की एंट्री उनकी जिंदगी में हुई है। राखी आदिल का साथ पाकर बेहद खुश हैं इस बारे में वह कई दफा जिक्र कर चुकी हैं। राखी आदिल के प्यार में इस कदर डूब चुकी है कि वह शायद आदिल का साथ बने रहने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि वह आदिल के मुताबिक ही अपने लाइफस्टाइल में बदलाव ला रही हैं। यहां तक कि राखी अब कपड़े भी आदिल की पसंद के ही पहनती हैं। इन दिनों ग्लैम डोल से सिपंल गर्ल नजर आ रहीं ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आदिल और उनके परिवार बिलकुल पसंद नहीं है कि वह ग्लैमरस कपड़े पहनें। इसलिए उन्होंने ढके हुए कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
Read More: अपनी बेटी का हर साल वर्जिनिटी टेस्ट करवाता है ये मशहूर सिंगर, खुद बताई क्यों करते हैं ऐसा