एक्टर रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कही ये बातें…

एक्टर रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कही ये बातें...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

हैदराबादः फिल्म स्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत की स्थिति अभी स्थिर है। आज की गई कुछ जांचों की रिपोर्टें आ चुकी हैं और कुछ भी खतरनाक नहीं है। शेष जांच और रात में उनके रक्तचाप की स्थिति की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से उनके डिस्चार्ज पर कल फैसला किया जाएगा।

Read More: गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे करीब 150 सैनिक कोरोना पॉजिटिव, कैंट में किए गए क्वारंटीन- सूत्र

बता दें कि रजनीकांत अपनी फिल्म अन्नथे की शूटिंग में व्यस्त थे, इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने के चलते शूटिंग को बीच में रोकनी पड़ी। उन्हें उपचार के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि इससे कुछ दिनों पहले 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Read More: कृषि कानून पर सरकार से बातचीत के लिए राजी हुए किसान, 29 दिसंबर को चर्चा के लिए दिया प्रस्ताव

इस दौरान रजनीकांत ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आया था। एहतियातन के तौर पर रजनीकांत ने खुद को आईसोलेट कर लिया था। लेकिन आज ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए है।

Read More: भाजपा जिलाध्यक्षों को सीएम शिवराज ने दी नसीहत, अपना आचरण और व्यवहार संयमित रखें, परिवार भाव से करें काम