हैदराबादः फिल्म स्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत की स्थिति अभी स्थिर है। आज की गई कुछ जांचों की रिपोर्टें आ चुकी हैं और कुछ भी खतरनाक नहीं है। शेष जांच और रात में उनके रक्तचाप की स्थिति की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से उनके डिस्चार्ज पर कल फैसला किया जाएगा।
बता दें कि रजनीकांत अपनी फिल्म अन्नथे की शूटिंग में व्यस्त थे, इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने के चलते शूटिंग को बीच में रोकनी पड़ी। उन्हें उपचार के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि इससे कुछ दिनों पहले 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इस दौरान रजनीकांत ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आया था। एहतियातन के तौर पर रजनीकांत ने खुद को आईसोलेट कर लिया था। लेकिन आज ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए है।
Rajinikanth is stable. Reports of some of the investigations done today have come & there’s nothing alarming. Based on reports of remaining investigations & his blood pressure status overnight a call will be taken tomorrow on his discharge from hospital: Apollo Hospital,Hyderabad pic.twitter.com/EUY9IkVYB1
— ANI (@ANI) December 26, 2020