Anupama written updates 14 January 2025 : मुंबई। स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। अपकमिंग एपिसोड में अब प्रेम के पिता की एंट्री होगी। प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी एक घमंडी बिजनेसमैन हैं। जल्द ही वो अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतों के पहाड़ खड़े करेंगे। बता दें इस किरदार को टीवी एक्टर राहिल आजम निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि अनुपमा की मोटी बा से बहस के बाद, जब प्रेम के पिता कॉल करते हैं। तब मोटी बा से पूछते हैं कि आप अभी तक मंदिर क्यों नहीं पहुंची? तब वो दुखी होते हुए बताती हैं कि एक औरत की वजह से वो अपने टिंकू की पूजा में नहीं पहुंच पाई। तब प्रेम के पिता ड्राइवर से कहते हैं कि उस औरत की शकल अच्छे से देख लेना। वही आगे दिखाया जाएगा अनुपमा के घर में सब संक्राति मानाएंगे फिर जैसे ही अनुपमा कैटरिंग के काम के लिए कोठारी परिवार जाएगी अपसगुन हो जाएगा, फिर रास्ते में प्रेम के पिता के गाड़ी में राही के स्कूटी से स्क्रैच लग जाएगा तो वो कहेगा उस लड़की की गाड़ी का नंबर नोट कर लो। आगे कहानी में नये नये हंगामें देखने को मिलेगा।
पिछले एपिसोड में आपने देखा शो में मंदिर में पूजा करने के बाद अनुपमा और राही की मुलाकात ख्याति कोठारी यानी प्रेम की मां से होती है। ख्याति अनुपमा के हाथ का बना प्रसाद खाते ही उसे कैटरिंग का ऑर्डर सौंप देती है। साथ ही उससे वादा लेती है कि वह उसकी सास के सामने उसकी नाक नहीं कटने देगी। आपको बता दें कि प्रेम की मां के बाद अब दादी की एंट्री होती हैं। आगे देखने को मिला जब अनुपमा समान लेकर घर लौट रही होती हैं, तभी एक कार तेजी से धक्का मारते हुए निकलती। और अनुपमा को बहुत गुस्सा आ जाता है। अनुपमा आवाज देकर उस कार वाले को रोकती हैं और माफी मांगने को कहती हैं। लेकिन उसमें बैठी औरत औरत माफी मांगने की जगह नोटो की गड्डी निकाल कर देने लगती हैं, दोनों के बीच काफी बहस होती हैं, फिर वहां अनुपमा के साथ काफी लोग आ जाते और प्रेम की दादी को माफी मांगने को कहते हैं। भीड़ देखकर प्रेम की दादी सोचती है, अभी माफी मांगने में ही भलाई हैं। , फिर वो माफी मांग कर चली जाती है।
आपको बता दें प्रेम की दादी प्रेम के लिए रखी गई पूजा के लिए जा रही होती है, लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट के दौरान अनुपमा के साथ बहस के चलते पूजा का मुहूर्त निकल जाता हैं, और प्रेम की दादी को लगता हैं वो अपने नाती टिंकू के या यूं कहे प्रेम के लिए पूजा नहीं कर पाई। वो अनुपमा से जाते-जाते कहती है, आज मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा हैं। भगवान चाहा तो मुझे भी तुम्हें कुछ सीखाने का मौका जरूर मिलेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अभिरा की जिंदगी को…
30 mins agoAadar Jain Wedding Photos : आदर जैन ने गोवा में…
47 mins agoKaho Naa Pyaar Hai: फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के…
2 hours ago