हैदराबाद। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अगले साल 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2 : द रूल’ इसके पहले भाग ‘पुष्पा 1 : द राइज’ के आगे की कहानी है। पहली फिल्म में अर्जुन के निभाए किरदार पुष्पा और मल्यालम फिल्म जगत के अभिनेता फहाद फासिल अभिनीत पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के बीच दुश्मनी को दर्शाया गया है।
फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। पोस्ट में लिखा, ”तारीख याद कर लीजिए…15 अगस्त 2024…’पुष्पा 2 : द रूल’ दुनियाभर में होगी रिलीज…पुष्पा राज बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वापस आ रहा है।” अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 1 : द राइज’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा होने के कुछ सप्ताह बाद फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की गई।
सुकुमार राइटिंग्स के साथ मैत्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वी. रवि शंकर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फासिल अपने-अपने किरदार फिर से निभाते हुए दिखाई देंगे। अभिनेता धनंजय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
#Pushpa2TheRule in cinemas from Thursday, August 15th.
Aug 15 – Holiday, Independence Day
Aug 16 – Friday
Aug 17 – Saturday
Aug 18 – Holiday
Aug 19 – Holiday, Rakshabandhan5 day long weekend 💥💥💥 North Box Office numbers will be 💥💥💥 #AlluArjun pic.twitter.com/cQWZeChujf
— Southwood (@Southwoodoffl) September 11, 2023
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)
Follow us on your favorite platform:
Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान…
13 hours agoSaif Ali Khan Attack Update : सैफ अली खान पर…
18 hours ago