Pushpa 2 First Review

Pushpa 2 First Review: पुष्पा-2 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, क्लाइमैक्स पर बजेगी सीटियां, फैंस को मिलेगा एक्शन का डबल डोज

Pushpa 2 First Review: पुष्पा-2 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, क्लाइमैक्स पर बजेगी सीटियां, फैंस को मिलेगा एक्शन का डबल डोज

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 06:36 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 6:35 pm IST

नई दिल्ली। Pushpa 2 First Review: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनका अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ अब रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसी बीच ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। इसके मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ फुल ऑन एंटरटेनर और पैसा वसूल है।

Read More: GIC Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, GIC में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

बताया अब तक की हिट मूवी

दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमेर संधू ने हाल ही Pushpa 2 देखी और फिल्म देखने के बाद पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस फिल्म को ‘सीटी मार एंटरटेनर’ बताया और कहा कि अल्लू अर्जुन एकदम होश उड़ा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी और साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरेगी।

Read More: CM Sai inaugurated Cyber ​​Bhawan : सीएम साय ने किया साइबर भवन का उद्घाटन, समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप भी किया लॉन्च

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘अल्लू अर्जुन ने जबरदस्त काम किया है। वह मासी अवतार में मशहूर हो गए हैं। एक्शन के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है। अल्लू अर्जुन को अपना दूसरा नेशनल अवार्ड जरूर मिलने वाला है। रश्मिका ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन लाइमलाइट फहाद फासिल ने चुरा ली। फिल्म की यूएसपी इसका क्लाइमेक्स है और इंटरवल ब्लॉक दिमाग हिला देने वाले हैं।

इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

Pushpa 2 First Review:  बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को हिंदी और तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। यह भारत की सबसे तेज एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनने जा रही है। ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में RRR को पछाड़ दिया था, और अब KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ को भी मात देने वाली है।