नई दिल्ली। Pushpa 2 First Review: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनका अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ अब रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसी बीच ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। इसके मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ फुल ऑन एंटरटेनर और पैसा वसूल है।
दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमेर संधू ने हाल ही Pushpa 2 देखी और फिल्म देखने के बाद पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस फिल्म को ‘सीटी मार एंटरटेनर’ बताया और कहा कि अल्लू अर्जुन एकदम होश उड़ा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी और साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरेगी।
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘अल्लू अर्जुन ने जबरदस्त काम किया है। वह मासी अवतार में मशहूर हो गए हैं। एक्शन के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है। अल्लू अर्जुन को अपना दूसरा नेशनल अवार्ड जरूर मिलने वाला है। रश्मिका ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन लाइमलाइट फहाद फासिल ने चुरा ली। फिल्म की यूएसपी इसका क्लाइमेक्स है और इंटरवल ब्लॉक दिमाग हिला देने वाले हैं।
Pushpa 2 First Review: बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को हिंदी और तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। यह भारत की सबसे तेज एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनने जा रही है। ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में RRR को पछाड़ दिया था, और अब KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ को भी मात देने वाली है।
First Detail Review #Pushpa2 : It comes across as a paisa vasool, seeti-maar entertainer which will be loved by classes and masses alike. At the box office, the film will break records and emerge as the biggest hit of the year so far.
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/ElKW30KYBS
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 3, 2024
Desi Bhabhi Hot Sexy Video : देसी भाभी ने बिस्तर…
14 hours ago