Pushpa 2 breaks Baahubali 2 Record: साउथ सुपरस्टारअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार नेट छाप रही है। वहीं, अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। बता दें कि ‘बाहुबली 2’ को 7 साल हो गए हैं रिलीज हुए। ये फिल्म अब तक इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर थी। इसने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 1030.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, अब 1062.9 करोड़ रुपये कमाई कर ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
18 दिनों में 679.65 करोड़ का कारोबार
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की दीवानगी साउथ से ज्यादा हिंदी बेल्ट में देखने को मिल रही है। पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में की है। बता दें कि, ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिर्फ हिंदी में ही 18 दिनों में 679.65 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ ने 18वें दिन 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Read More: Tina Ahuja Photos: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
‘पुष्पा 2’ ने की 1062.9 करोड़ की टोटल कमाई
‘पुष्पा 2’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 1062.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यहां देखें 18 दिनों का पूरा कलेक्शन
टोटल कलेक्शन- 1062.9 करोड़
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत में अब तक 1062.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
‘पुष्पा 2’ ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने भारत में 1030.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘पुष्पा 2’ मुख्य रूप से तेलुगु में बनी है, लेकिन इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में डब और रिलीज किया गया है।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो…
19 hours ago