नई दिल्ली: Pushpa 2 Box Office Collection Day 8, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है। बड़े पैमाने पर एक्शन करने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन फिर से धमाल मचा दिया और शानदार कमाई की। अब सभी को फिल्म के आठवें दिन की कलेक्शन के आंकड़ों का इंतजार है। जैसी उछाल सात दिन में फिल्म ने मारी है उसे देखकर लग रहा है कि स्पीड अभी जल्दी कम नहीं होगी।
read more: आईपीएल में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: वैभव सूर्यवंशी
मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले आई पुष्पा 2 ने बुधवार (11 दिसंबर) को अपने पिछले दिन की तुलना में 15% की गिरावट दर्ज की। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपने 7वें दिन लगभग ₹30 करोड़ की कमाई की जो दर्शकों पर फिल्म की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। सैक्निल्क पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 11 दिसंबर को 42 करोड़ की कलेक्शन की। अलग अलग भाषाओं में देखें तो फिल्म ने तेलुगू में 9 करोड़, हिंदी में 30 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 60 लाख और मलयालम में 40 लाख की कलेक्शन की।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8, अब फिल्म के आठवें दिन के आंकड़ों पर सबकी नजर है। वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा-2 पूरी दुनिया में 1002 करोड़ रुपये की कलेक्शन के साथ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही दूसरा रिकॉर्ड ये है कि फिल्म ने सबसे तेज 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
पुष्पा 2 ने वर्ल्ड वाइड ₹1002 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सातवें दिन फिल्म ने लगभग ₹30 करोड़ की कमाई की।
यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है।
जी हां, पुष्पा 2 ने सबसे तेज़ ₹1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म की कहानी अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के संघर्ष और उसकी ताकतवर शख्सियत के इर्द-गिर्द घूमती है।