मुंबई : Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। पुष्पा 2 ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने केवल 15 दिनों में 632.50 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है और अब यह 700 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। ‘पुष्पा 2’ ने सप्ताह 2 में शुक्रवार को 27.50 करोड़, शनिवार को 46.50 करोड़, रविवार को 54 करोड़, सोमवार को 20.50 करोड़, मंगलवार को 19.50 करोड़, बुधवार को 17 करोड़ और गुरुवार को 14 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 199 करोड़ का कारोबार किया।
यह भी पढ़ें : CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म अपनाने से दुखी पति ने की आत्महत्या
Pushpa 2 Box Office Collection: फिल्म का पहला हफ्ता भी शानदार रहा था, जिसमें 8 दिनों में 433.50 करोड़ की कमाई हुई थी। अब ‘पुष्पा 2’ ने ‘स्त्री 2’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ते हुए हिंदी सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। सभी की नजरें अब तीसरे वीकेंड की कमाई पर टिकी हैं, जिससे उम्मीद है कि यह फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।