मुंबई । पीएस वन धीरे धीरे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश के साथ साथ विदेश में भी पोन्नियिन सेल्वन को लेकर अलग लेवल की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि अपने रिलीज के 12 दिनों के भीतर फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का क्लेक्शन कर लिया।
यह भी पढ़े : शिक्षक भर्ती में आया बड़ा अपडेट, 16 अक्टूबर तक दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे अभ्यर्थी
इसी के साथ पोन्नियिन सेल्वन पार्ट तमिल सिनेमा की तीसरी ऐसी फिल्म है। जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ये कारनामा रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट 2’ और कमल हासन की ‘विक्रम’ ने किया है। मणि रत्नम की ये पहली ऐसी फिल्म है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
यह भी पढ़े : दिवाली से पहले बड़ी सौगात, यहां सरकार ने न्यूनतम वेतन भत्ते में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतने रुपए
पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। वहीं चियान विक्रम, कार्थी शिवकुमार, जयम रवि, ऐश्वर्या रॉय, तृषा, आर सरथ कुमार, जयराम, प्रकाश राज और विक्रम प्रभु जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज होगी।
#PS1 joins the exclusive ₹ 400 Crs WW Gross Club..
Only the 3rd #Kollywood movie after #2Point0 and #Vikram to join the club!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 11, 2022