बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन ने प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में कह दी ये बड़ी बात, फिल्म इंडस्ट्री के इस व्यक्ति को ठहराया बर्बादी का जिम्मेदार

Priyanka Chopra reveals Hindi film industry प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 02:42 PM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 02:42 PM IST

Priyanka Chopra reveals Bollywood film industry: प्रियंका चोपड़ा के पास आज वो फेम है जिसे पाने के लिए लोग तरसते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड की पॉलिटिक्स से परेशान होकर वो हॉलीवुड चली गई थी। आगे प्रियंका ने कहा कि मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे लोगों से शिकायतें थीं।

Read more: छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करते थे टीचर और प्रिंसिपल, माता-पिता सहित ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, फिर… 

प्रियंका को देश छोड़ने के लिए किया मजबूर

मैं ऐसे गेम खेलने में ज्यादा ठीक नहीं हूं। इसलिए मैं इस राजनीति से थक गई थी। मैंने कहा मुझे ब्रेक चाहिए। एक्ट्रेस बोलीं- ”इस म्यूजिक वीडियो ने मुझे मेरी सीमाओं से पार जाने का मौका दिया था। उन फिल्मों को करने की बहुत इच्छा नहीं हुई जो मुझे नहीं मिलीं, जिनके लिए मुझे ‘किसी एक क्लब की या किसी ग्रुप को मक्खन लगाना पड़े’, मुझे लगा कि बॉलीवुड में बहुत लंबा काम कर चुकी हूं और अब मुझे ये (हॉलीवुड में काम) करने की जरूरत है।”

प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद अब बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत पीसी के सपोर्ट में उतर आईं हैं, उन्होंने प्रियंका का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया।

करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को किया बैन

कंगना ने लिखा कि, ‘बॉलीवुड के बारे में @priyankachopra का यही कहना है, लोगों ने उनके साथ गैंग अप किया। उन्हें धमकाया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया’ एक सेल्फ मेड लड़की को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। हर कोई जानता है करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था।’

Priyanka Chopra reveals Bollywood film industry: उन्होंने आगे कहा, ‘मीडिया ने करण जौहर के पतन के बारे में खुलकर लिखा था, क्योंकि शाहरुख और मूवी माफिया क्रुएला के साथ उनकी दोस्ती थी। जो हमेशा कमजोर बाहरी लोगों की तलाश में रहते थे। उन्होंने पीसी में एक सही पंचिंग बैग देखा और उसे परेशान करने के लिए सारी हदें पार कर दी, जिसके चलते उन्हें भारत छोड़ना पड़ा।’

Read more: Train Cancelled Today: यात्रा करने से पहले चेक कर लें ट्रेन स्टेटस, रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया कैंसिल… 

फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहे जहरीले व्यक्ति

ट्वीट में कंगना ने आगे लिखा कि, ‘इस अप्रिय, ईर्ष्यालु, मतलबी और जहरीले व्यक्ति को फिल्म इंडस्ट्री की संस्कृति और पर्यावरण को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जो कभी भी एबी या शाहरुख के दिनों में बाहरी लोगों के लिए शत्रुतापूर्ण नहीं था। उसके गिरोह और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चाहिए और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें