मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मंगेतर और निक जोनास के साथ आज सुबह जोधपुर पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक को लेकर वहां मौजूद तमाम फैंस में कमाल का उत्साह देखा गया। बता दें कि आज रात प्रियंका के हाथों में निक जोनास के नाम की मेंहदी सजेगी।
प्रियंका की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होगी । आप देख सकते हैं जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका को मीडिया के कैमरों ने घेर लिया।इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए तैयारियां शुरु, जिला मुख्यालयों में दी जाएगी ट्रेनिंग
2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी जोधपुर में भव्य तरीके से होने जा रही है। प्रियंका और निक की शादी पर तमाम फैंस की नज़र है और कहा जा रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक होगी।