लॉस एंजिलिस, 11 मार्च (भाषा) अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति एवं गायक निक जोनस 15 मार्च को 93वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों का ऐलान करेंगे। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में इसकी जानकारी दी।
पढ़ें- रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, महिला, बच्ची और एक व्यक्ति को किया घायल, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
‘आस्कर डॉट कॉम’, ‘ऑस्कर डॉट ओआरजी’ और अकादमी के डिजिटल मंच फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ‘लाइव’ प्रसारण के दौरान दो भागों में 23 श्रेणियों में नामित लोगों की घोषणा की जाएगी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 101 करोड़ का घोटाला..
प्रियंका ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। वीडियो में निक भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। दम्पत्ति पहली बार अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों की घोषणा करेंगे।
पड़ें- राघव चड्ढा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टे…
अकादमी पुरस्कार पहले 28 फरवरी को आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसे 25 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया गया।