मुंबई । Priya Prakash Varrier Viral Video प्रिया प्रकाश वारियर का पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वायरल वीडियो में प्रिया अपने दोस्त Sinu Sidharth के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्रिया किस करने की कोशिश कर रही है। हालांकि ये किस पूरी नहीं होती है और प्रिया उदास हो जाती हैं। प्रिया का यह वीडियो फिर से खूब वायरल हो रहा है।
Priya Prakash Varrier Viral Video आपको बता दे कि यह वीडियो तीन साल पुराना है। इस वीडियो को प्रिया ने खुद शेयर किया था। प्रिया एक मलयाली एक्ट्रेस है और अपनी Oru Adaar Love के एक सीन के चलते रातोंरात फेमस हो गई है।
प्रिया प्रकाश मलयाली फिल्मों की नवोदित अभिनेत्री है। प्रिया ने मलयाली के साथ साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। 2023 में प्रिया यारियां 2 में नजर आने वाली है।
View this post on Instagram