Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket ?: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल हो चुका है। ऐसे में बीते दिनों यह अफवाहें जोरों पर थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज वायरल भी हुए थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं, इन खबरों को तब ज्यादा हवा मिलने लगती है जब एक्ट्रेस ढीले-ढाले कपड़े पहनकर अपना टमी छिपाती नजर आती हैं।
हाल ही में कैटरीना कैफ जोया अख्तर के घर पहुंची थीं, वह उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया तो एक्ट्रेस बड़ी-सी जैकेट से अपना टमी कवर करती दिखाई दीं। कैटरीना कैफ का ढीली-ढाली जैकेट वाला लुक देखकर एक बार लोगों को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर बात करने का मौका मिल गया है।
View this post on Instagram
Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket ? कैटरीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी है। फैंस उनके नए फोटोज का इंतजार करते रहते हैं। अपनी इस सोशल फैमिली के लिए कैटरीना भी अक्सर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कैटरीना ने जैसे ही 70 मिलियन की खुशी जाहिर की सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। बधाई देने के साथ ही किसी ने कैटरीना को ‘स्वीट’ कहा तो किसी ने उन्हें ‘क्यूट’।
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
10 hours ago