Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket ?

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फिर ढीली-ढाली जैकेट में स्पॉट हुई एक्ट्रेस, इस तरह छिपाते दिखीं अपना टमी! प्रेग्नेंसी ग्लो भी आया नजर

Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket कैटरीना कैफ का ढीली-ढाली जैकेट वाला लुक देखकर प्रेग्नेंसी पर बात करने का मौका मिल गया

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 12:38 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 12:37 pm IST

Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket ?: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल हो चुका है। ऐसे में बीते दिनों यह अफवाहें जोरों पर थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज वायरल भी हुए थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं, इन खबरों को तब ज्यादा हवा मिलने लगती है जब एक्ट्रेस ढीले-ढाले कपड़े पहनकर अपना टमी छिपाती नजर आती हैं।

Read more: स्कूल में अश्लील हरकत करता था टीचर, छात्राओं ने मिलकर कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

ढीली-ढाली जैकेट में दिखी कैटरीना कैफ

हाल ही में कैटरीना कैफ जोया अख्तर के घर पहुंची थीं, वह उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया तो एक्ट्रेस बड़ी-सी जैकेट से अपना टमी कवर करती दिखाई दीं। कैटरीना कैफ का ढीली-ढाली जैकेट वाला लुक देखकर एक बार लोगों को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर बात करने का मौका मिल गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Read more: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में CM भूपेश बघेल शामिल, अजय चंद्राकर बोले- ‘कांग्रेस में एक ही परिवार बनता है स्टार प्रचारक’ 

लोग देने लगे बधाईयां

Pregnant Katrina Kaif spotted in a loose jacket ? कैटरीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी है। फैंस उनके नए फोटोज का इंतजार करते रहते हैं। अपनी इस सोशल फैमिली के लिए कैटरीना भी अक्सर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कैटरीना ने जैसे ही 70​ मिलियन की खुशी जाहिर की सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। बधाई देने के साथ ही किसी ने कैटरीना को ‘स्वीट’ कहा तो किसी ने उन्हें ‘क्यूट’।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers