मुंबई । संजय दत्त ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसने हमेशा के लिए संजय को रोमांटिक हीरो से निगेटिव शेड वाला स्टार बना दिया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं। उस फिल्म का नाम खलनायक हैं। इस फिल्म के बाद से संजय के रोमाटिंक हीरो वाली छवि पूरी तरह से बदल गई। समय बढ़ते चले गया और खलनाक के बाद संजू बाबा कि गिनती में ही रोमांटिक फिल्में आई। आज हम संजू बाबा को खलनायक बनाने वाले शख्स के बारे में बात करेंगे। दूबले पतले और सीधे साधे दिखने वाले संजय को प्रमोद मुथु ने विलेन बना दिया। उन्होंने ही खलनायक फिल्म में बल्लू का किरदार निभा रहे संजय का दिमाग खराब किया और जुर्म की दुनिया मे धकेल दिया। फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री राखी ने संजय के मां का किरदार निभाया था। जब राखी ने संजय को जु्र्म कि दुनिया से बाहर आने की बात की तो संजय वापस नहीं आए और लगातार जुर्म की दुनिया में गलत काम करते गए।
Read more : सामने आई सोनम कपूर के बेबी ब्वॉय की पहली तस्वीर, भांजे को देखकर emotional हुई रिया कपूर…
प्रमोद बॉलीवुड के खूंखार विलेन मे से एक हैं। उन्होंने दर्जनभर से ज्यादा हिंदी फिल्मों में खलनायक का रोल प्ले किया। खलनायक में प्रमोद मुथु को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन अब प्रमोद मुथु एक्टिंग से दुनिया से हैं और पहले ज्यादा उम्रदराज हो चुके हैं। इतना ही वहीं प्रमोद मुथु के बहुत से फैंस उनकी हाल के कुछ सालों की तस्वीरें देख पहचान भी नहीं पाएंगे। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शो और स्टेज शो भी किए हैं. अब प्रमोद मुथु एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। प्रमोद मुथु आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म रिस्कनामा में दिखाई दिए थे।