Porn Actress Riya Barde Arrested From Mumbai

Actress Riya Barde Arrested: नामी बांग्लादेशी पोर्न एक्ट्रेस मुंबई से गिरफ्तार, कर रही थी अवैध काम, मां-बाप, भाई-बहन भी थे शामिल

Porn Actress Riya Barde Arrested ! राज कुंद्रा के लिए काम चुकी नामी पोर्न एक्ट्रेस मुंबई से गिरफ्तार, कर रही थी अवैध काम, मां-बाप, भाई-बहन भी थे शामिल

Edited By :  
Modified Date: September 30, 2024 / 12:53 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 12:41 pm IST

मुंबई: Porn Actress Riya Barde Arrested कभी राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस की स्टार ए​क्ट्रेस कहे जाने वाली रिया बर्डे को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि रिया बर्डे लंबे समय से भारत में अवैध तरीके से रह रही थी। बता दें कि रिया जगत पोर्न इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं और उन्हें बन्ना शेख के नाम से पहचाना जाता है। फिलहाल पुलिस रिया बर्डे से पूछताछ कर रही है।

Read More: MPPEB PNST GNMTST Result 2024 : प्रोफेशनल नर्सिंग एंड स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट ​का रिजल्ट घोषित, जल्दी करें यहां से चेक

Porn Actress Riya Barde Arrested मिली जानकारी के अनुसार रिया बर्डे मूल रूप से बांग्लादेश की निवासी और वह बीते दिनों अपनी मां और बहन के साथ भारत आकर अवैध रूप से यहां रह रही थी। फिलहाल रिया की पिता और मां कतर में रह रहे हैं और पुलिस उनके भाई और बहन की तलाश कर रही  है।

Read More: Fake Naxalites in CG: सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए तीन युवक बन गए नकली नक्सली, फिर पुलिस के पास किया सरेंडर करने की कोशिश

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर संग्राम मालकर ने कहा, “जांच में हमने पाया कि रिया की मां अंजलि बांग्लादेश की रहने वाली है और वह रिया समेत अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी। रिया की मां ने खुद को पश्चिम बंगाल का बताकर अमरावती निवासी अरविंद बर्डे से शादी की और बाद में अपनी भारतीय पहचान साबित करने के लिए अपने और बच्चों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज जमा करके भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया।

Read More: IND vs BAN 2nd Test Match Live : भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच.. सीरीज पर कब्जा करने उतरी टीम इंडिया, मैदान में दिख रहा आकाशदीप का कहर.. 

पुलिस को पता चला कि रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं, जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि रिया को पहले मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। मामला तब सामने आया जब रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और वह भारत में अवैध रूप से रह रही है। उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

Read More: School me Narbali: स्कूल की तरक्की के लिए दूसरी कक्षा के छात्र की चढ़ा दी बलि, प्रबंधक के तांत्रिक पिता ने दी थी नसीहत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers