गरीब छात्र ने फीस भरने सोनू सूद से मांगी मदद, जवाब आया 'फीस भर दी गई..अच्छा CA बनकर देश को गौरवान्वित करें!जय​ हिंद | Poor student asked Sonu Sood to pay the fees, the answer came 'The fees were paid. Make the country proud by being a good CA

गरीब छात्र ने फीस भरने सोनू सूद से मांगी मदद, जवाब आया ‘फीस भर दी गई..अच्छा CA बनकर देश को गौरवान्वित करें!जय​ हिंद

गरीब छात्र ने फीस भरने सोनू सूद से मांगी मदद, जवाब आया 'फीस भर दी गई..अच्छा CA बनकर देश को गौरवान्वित करें!जय​ हिंद

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:49 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:49 pm IST

मुंबई। गरीबों की मदद कर लगातार सुर्खियां बटोर रहे एक्टर सोनू सूद ने फिर से एक बार एक गरीब छात्र की मदद करके अपनी जिंदादिली का परिचय दिया है। सोनू सूद ने एक चार्टड अकाउंटेड का कोर्स कर रहे गरीब छात्र की ट्यूशन फीस भरकर उसे अच्छा सीए बनकर देश का नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया है।

ये भी पढ़ें: घर से भागी 19 साल की ये अभिनेत्री, बोली- पिता ने मेरे बाल पकड़कर मारा उनसे जा…

दरअसल, एक छात्र ने ट्वीट कर सोनू सूद से अपनी खराब स्थिति को बताकर सीए की फीस भरने की अपील की थी। छात्र ने अपने ट्वीट में लिखा ‘डियर सर, ऐसी महान सेवाएं करने के लिए आपको बहुत-बहुत सम्मान। सर, मैं सीए कोर्स करना चाहता हूं, लेकिन हमारी खराब स्थिति के कारण मेरे परिवार को खिलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब कर रहा हूं। यदि संभव हो तो मेरी ट्यूशन फीस भुगतान करने में मेरी मदद करें। मैंने आपको मेल भेजा है।

ये भी पढ़ें: सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उप…

जिसके बाद सोनू सूद ने छात्र के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आपकी फीस भर दी गई है, आप एक अच्छा सीए बनें और हमारे देश को गौरवान्वित करें। जय हिन्द।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह के गले में हरे रंग के नाइट गाउन के थे निशान, फॉरेंसिक ज…

It’s done. 

Become a good CA.
Make our country proud.
Jai hind

 
Flowers