कंगना के 'लॉकअप' में इस हफ्ते पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का वादा किया था और बीते एपिसोड उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

‘जो वादा करती हूं वो पूरा करती हूं.. पूनम पांडे ने उतार दिए कपड़े.. कैमरे के सामने ही सबको कर दिया शर्मिंदा

कंगना के 'लॉकअप' में इस हफ्ते पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का वादा किया था और बीते एपिसोड उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:49 pm IST

मुंबई। कंगना के ‘लॉकअप’ में इस हफ्ते पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का वादा किया था और बीते एपिसोड उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अपना वादा निभाते हुए लाइव कैमरे के सामने पूनम पांडे टॉपलेस हो गईं। वह शो में अपने वादे को निभाते हुए सफेद टीशर्ट उतार देती हैं और फिर झट से दोबारा पहन भी लेती हैं। वह कहती हैं कि ‘वह इस शो के रूल्स को तोड़ना नहीं चाहती हैं। बस वह अपना वादा निभाने के लिए ऐसा कर रही हैं।’

पढ़ें- निशुल्क होंगी प्रतियोगी परीक्षा, अभ्यर्थियों से नहीं लिए जाएंगे शुल्क.. सीएम बघेल का ऐलान

वह कहती हैं कि ‘इस शो को हर ऐज का दर्शक देखता है तो वह कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जो शो के खिलाफ हो। बस वह अपना प्रॉमिस निभाना चाहती हैं लेकिन इस मामले में किसी भी तरह की सीमा नहीं लांघना चाहती हैं।’

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

पढ़ें- अब डॉक्टर्स का हल्ला बोल! चरमराएगी अस्पतालों की व्यवस्था, इस तारीख से किया हड़ताल का ऐलान

लॉकअप के बीते एपिसोड में शो की होस्ट कंगना रनौत ने बताया कि इस हफ्ते सबसे कम वोट पायल रोहतगी को मिले जबकि निशा रावल शो से इविक्ट हो गईं। बीते हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पूनम पांडे को मिले और वह शो से बच गईं।

 

 
Flowers