Saif Ali Khan Attack Recreation: मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को क्राइम सीन पर ले जाकर सीन रीक्रिएट करवाया। पुलिस ने आरोपी को ले जाकर इस बात की जानकारी ली कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी कैसे भागा और फिर बांद्रा स्टेशन कैसे पहुंचा ? इसके लिए पुलिस आरोपी को बांद्रा स्टेशन भी लेकर पहुंची। सैफ की बिल्डिंग में घुसते वक्त आरोपी किसी भी कैमरे में नजर नहीं आया है, फिर वह सैफ के घर कैसे पहुंचा, पुलिस ने इसकी जांच भी की।
पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंचा था आरोपी
घटना वाले दिन आरोपी शरीफुल सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा था। इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली संग रहते हैं। आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया। फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद बाथरूम में घुस गया। बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने पकड़ लिया। दोनों के बीच बहसबाजी हुई। इस दौरान आरोपी ने नैनी से 1 करोड़ की मांग की। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और आरोपी शरीफुल का सामना किया।
भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था आरोपी
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था। इसके लिए उसने चोरी कर पैसे कमाने की सोची। लेकिन, बाद में उसका प्लान बदला, जब उसने एक डांस बार में काम किया और पैसों की बौछार देखी। तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा। उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया। बता दें कि, शरीफुल सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था। लेकिन, उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलेब्रिटी के घर में घुसा है।
16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला
बता दें कि, सैफ अली खान के मुंबई स्थित सतगुरु शरण भवन में 16 जनवरी को चोरी की कोशिश की गई थी, इसी दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था। बता दें कि, सैफ पर जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त घर में चार मेल नौकर मौजूद थे, मगर किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। चोर और सैफ के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें चोरी के इरादे से घर में घुसे आरोपी शरीफुल ने शैफ पर चाकू के पीठ पर हमला किया था। फिलहाल सैफ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि, वे आज दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे। अभिनेता सैफ अली खान की तबियत में सुधार देखा गया है।