मुंबई। बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत अक्सर दोनों इंडस्ट्री के लोगों को नाम आपस में जुड़ता नजर आता है। अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
पढ़ें- काफी बदल चुकी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब दिखती हैं ऐसे.. देखिए
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम विश्व की कई जानी मानी मॉडल्स और एक्ट्रेसेस का साथ जुड़ता रहा है। साल 2007 में बिपाशा का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जुड़ा था। बिपाशा, क्रिस्टियानो के मैच देखने स्टेडियम में भी स्पॉट की जाती रही थी।
पढ़ें- डिप्रेशन से जूझ रही BIGG BOSS की पूर्व कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर…
एक ब्रिटिश मैगजीन ने दोनों की कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी जिनमें बिपाशा और रोनाल्डो एक नाइट क्लब में एक दूसरे को किस करते नजर आए थे। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई थी। इसे लेकर बिपाशा का एक बयान भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि रोनाल्डो से मुलाकात उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ‘उनसे मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है’ इवेंट के बाद हम क्लब गए और साथ में इंजॉय किया.”
how did this happen? @bipsluvurself & @Cristiano pic.twitter.com/ieLCnaTVQC
— Ishpuneet (@noishues) July 23, 2020
पढ़ें- बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स ? इन नामों की है चर्चा
अब उस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या सच में वो रोनाल्डो को डेट कर रहीं थी। दोनों का नाम साथ में जब जोड़ा जाने लगा जब साल 2007 में बिपाशा और रोनाल्डो साथ में लिस्बन लज स्टेडियम में साथ नजर आए।