नई दिल्ली। पागलपंती फिल्म का एक गाना ‘ठुमका’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। हनी सिंह की आवाज में यह गाना लोगों को झूमाने में कामयाब रहा। वहीं, अब इस गाने पर उर्वसी भी थिरकती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में उवर्सी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया।
यह भी पढ़ें — सीएम ने संविधान दिवस पर दी शुभकामनाएं, महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पागलपंती’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 22 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में उर्वशी के अलावा जॉन अब्राहम, अनील कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें — निकाय चुनाव : सोशल मीडिया पर भी निगरानी, लाइसेंसी हथियार जमा करने क…
इस वीडियो में उर्वसी ‘ठुमका’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. लोगों को उर्वसी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इसलिए तो इस वीडियो पर लोग लगातार अच्छे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ‘पागलपंती’ ने तीन दिनों में लगभग 19.50 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें —ड्यूटी में तैनात जवान की मौत, हार्ट अटैक की वजह से गई जान