#Armaan Malik 4th Marriage |

Armaan Malik 4th Marriage: ‘इतने पागल नहीं हैं…’ अरमान मलिक और लक्ष्य की शादी की अफवाह सुनकर भड़की पायल, जमकर लगाई क्लास

Armaan Malik 4th Marriage: 'इतने पागल नहीं हैं...' अरमान मलिक और लक्ष्य की शादी की अफवाह सुनकर भड़की पायल, जमकर लगाई क्लास

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 04:03 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 4:03 pm IST

#Armaan Malik 4th Marriage: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी पर अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ की कई सारी बातें मीडिया में आई और लोगों ने उन्हें दो शादी करने के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया था। वहीं, अब अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Read More: Bigg Boss 18 Diwali Celebration: बेहद खास होगी बिग बॉस वाली दिवाली.. कंटेस्टेंट के साथ फैंस को भी बड़ा तोहफा देने जा रहे सलमान खान 

क्या है पूरा माजरा

दरअसल, अरमान के बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लक्ष्य के हाथ में मेहंदी से संदीप लिखा नजर आ रहा था। चूंकि, अरमान का असली नाम संदीप है इसलिए ये अफवाह उड़ने लगी कि अरमान ने लक्ष्य से शादी कर ली है। जब विवाद बढ़ा तक अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने इसे अफवाह बताया। वहीं अब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Read More: Bigg Boss 18 Taza Khabar: सलमान खान के शो से जल्दी बेघर होने पर सदमे में आई बिग बॉस 18 की ये एक्ट्रेस, करणवीर मेहरा पर लगाए गंभीर आरोप 

ट्रोलर्स पर भड़की पायल

पायल ने कहा कि, “अरमान जी ने तो जवाब दे ही दिया है, लेकिन मैं भी दे देती हूं। बहुत सारे लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं कि ये दोनों सबकुछ देख रही हैं। हमें जवाब नहीं दे रही हैं। हम आपके सब्सक्राइबर हैं। हमें जवाब चाहिए। एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं। हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे। इतने पागल नहीं हैं।”

Read More: Nishad Yusuf Passed Away: मशहूर फिल्म संपादक का हुआ निधन, फ़्लैट में इस हालत में मिली लाश 

अरमान ने व्लॉग में क्या कहा

बता दें कि, इस मामले पर अरमान ने अपने व्लॉग में कहा था कि, “बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली। लक्ष्य के हाथ में संदीप है। तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप कौर, संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है। जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो और जिससे उसकी सगाई होने वाली है क्या पता है उसका नाम संदीप हो। अगर किसी को दिखाना होगा तो अच्छे से दिखाएगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers