Paurashpur 2 Trailer: Sherlyn Chopra ने कामुक रानी बनकर दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, Paurashpur 2 का ट्रेलर देखकर झन्ना जाएगा दिमाग | Sherlyn Chopra Sexy Video | Sherlyn Chopra Nude Video

Paurashpur 2 Trailer: Sherlyn Chopra ने कामुक रानी बनकर दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, Paurashpur 2 का ट्रेलर देखकर झन्ना जाएगा दिमाग

Sherlyn Chopra ने कामुक रानी बनकर दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, Paurashpur 2 का ट्रेलर देखकर झन्ना जाएगा दिमाग! Sherlyn Chopra Sexy Video

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2023 / 05:34 PM IST
,
Published Date: July 21, 2023 5:34 pm IST

मुंबई: Sherlyn Chopra Sexy Video आल्ट बालाजी ने अपने कामुक वेब स्टोरी पौरषपुर 2 का ट्रेलर जारी कर​ दिया है। इस वेब स्टोरी में दर्शकों को रोमांस है, षड़यंत्र है और ख्वाहिशों के लिए प्रतिशोध देखने को मिलेगा। लेकिन सीरीज के दूसरे पार्ट में पहले एपिसोड से कहीं ज्यादा बोल्डनेस देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्यांकि इस बार रानी के किरदार में शर्लिन चोपाड़ा नजर आने वालीं हैं। सीरीज के ट्रेलर को देखते ही कइ लोगों का दिमाग झन्ना गया है और उम्मीद करने लगे हैं जब ट्रेलर ऐसा तो पूरी फिल्म कैसी होगी।

Read More: Dream Girl 2 : धमाकेदार है ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज… 

Sherlyn Chopra Sexy Video पौरषपुर का सिंहासन महाराज की प्रतीक्षा में 18 सालों से सूना है, लेकिन पौरषपुर में इस बार किसी पुरुष को सिंहासन पर बैठने का हक नहीं है क्योंकि वो ये अधिकार खो चुका है। रानी अगर किसी कन्या को जन्म देती है तो राजा का शासन खत्म समझो, तो षड़यंत्र होगा और जबरदस्त होगा। ट्रेलर में रोमांस, कामुकता और बदले की कहानी नजर आ रही है। इससे साफ है कि दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट होने वाला है, क्योंकि इस बार भी एटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का इसमे लगाया गया है।

Read More: CG Assembly Monsoon Session: टीएस सिंहदेव का बयान, डिप्टी CM का कोई पावर नहीं होता, ये एक प्रोटोकॉल, एक दर्जा और सम्मान हैं..

सीरीज आल्ट बालाजी पर 28 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है। इसके पिछले सीजन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी और इसकी वजह थी इसके बोल्ड सीन। अनु कपूर ने सीरीज में एक कामुक राजा की भूमिका निभाई थी और उनके कई सीन्स पर जमकर बवाल देखने को मिला था। वहीं उनके अलावा सीरीज में शिल्पा शिंदे और शाहीर शेख जैसे सितारे भी थे। लेकिन चर्चा हुई तो सबसे ज्यादा बोल्डनेस की। यही वजह है कि इसके दूसरे सीरीज का ऐलान होते ही अब फिर से लोगों का फुसफुसाना शुरू हो गया है। ये इसलिए भी है क्योंकि इस बार शर्लिन चोपड़ा इसमें लीड रोल निभा रही हैं।

Read More: India News Today 21 July Live Update: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे की मिली इजाजत, मुस्लिम पक्ष ने किया था विरोध

शर्लिन चोपड़ा को अक्सर उनकी बोल्डनेस ही चर्चा में बनाए रखती है। सीरीज में उनके किरदार का नाम है महारानी स्नेहलता। हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्लिन ने रिवील किया कि दूसरा सीजन पहले से काफी अलग है। साथ ही कहानी को भी रिवील किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 
Flowers