इस देश में ‘पठान’ हो रही रिलीज, 1971 के बाद पहली बार हिंदी फिल्म होगी रिलीज, किंग खान की दीवानगी यहाँ भी

फिल्म ने दुनिया भर में 1,050 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, जबकि भारत में 'पठान' 525 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 08:03 AM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 08:03 AM IST

Pathan Release in Bangladesh: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने देश समेत विदेश तक में अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। फिल्म ने दुनिया भर में 1,050 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, जबकि भारत में ‘पठान’ 525 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही। अब ‘पठान’ बांग्लादेश के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि ‘पठान’ लगभग 8 साल बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।

Motilal Nehru Birthday Anniversary: बचपन से ही संघर्ष में गुजरा मोतीलाल नेहरू का जीवन, बड़े भाई की मदद से बने थे वकील 

बारिश के बाद अब आसमान से बरसेगी आग, प्रदेश का तापमान जा सकता हैं 40 डिग्री के पार

pathan box office collection worldwide: 12 मई को रिलीज होगी ‘पठान’

Pathan Release in Bangladesh: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में पांच दशकों से अधिक समय से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह प्रतिबंध साल 2015 में हटाया गया था और सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ दशकों बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी थी, लेकिन फिल्म का वहां के कलाकारों ने विरोध जताया, जिसके चलते और अन्य कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें